Bajaj Housing Finance Ipo:परिचय
तो आख़िर Bajaj Housing Finance कंपनी ने अपना पहला आईपीओ लॉन्च कर ही दिया,अगर आप भी इस आईपीओ में हिस्सा लेना चाहते हैं तो बहुत ही कम समय है आपके पास,यह IPO 9 सितंबर 2024 को ओपन हुआ है और 24 सितंबर 2024 को बंद कर दिया जाएगा,इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी 3560 करोड़ का मुनाफ़ा अर्जित करने का प्रयास कर रही है, IPO का दाम 66-70 रूपये प्रति शेयर रख गया है
Bajaj Housing Finance Ipo: की मुख्य जानकारी
Bajaj Housing Finance Ipo ब्रोकरेज का रुझान वैसे इन्वेस्टर के लिए अच्छा है जो होम लोन में इन्वेस्ट करना चाहते है, अगर आप भी होम लोन में इन्वेस्ट करने में रूचि रखते हैं तो मात्र 1500 खर्च करके आप भी इस कंपनी का हिस्सा बन सकते हैं, बात अगर भरोसे की हो तो यह कम्पनी भारत की सबसे भरोसेमंद और फायदेमंद कंपनी हैं तो आप आंख बंद करके इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं
Bajaj Housing Finance Ipo: ब्रोकरेज का रुझान
बड़े इन्वेस्टर का भी यही कहना है की bajaj Finance Ipo फाइनेंस एक ऐसी कंपनी है जिसपे कोई भी इन्वेस्टर सपने में भी पैसा लगा दे तो भी उसे टेंसन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्युकी उसने अच्छे जगह पैसा इन्वेस्ट कर दिया है भले सपने में ही क्यों न किया हो आप इस इस कोंफिड्स से आप अंदाजा लगा सकते हो की इन्वेस्टर Bajaj Housing Finance Ipo ब्रोकरेज का रुझान को लेकर कितना निश्चिन्त रहते हैं
Bajaj Housing Finance Ipo: ब्रोकरेज का रुझानकंपनी का Past
अगर आप इस कंपनी को थोड़ा और पीछे से देखे तो आपको अंदाज़ा होगा की वाकई वह कंपनी कितनी मजबूत है, साल 2022 में 709.62 करोड़ का फायदा हुआ था , तो वही साल 2023 में यह मुनाफा और बड़ा छलांग मार कर 1257.8 करोड़ का हो गया , सबको लगा की इतना बड़ा छलांग कोई कंपनी कैसे लगा सकती है तब तक 2024 का रिपोर्ट आया और सबका आँख फटा का फटा रह गया क्युकी कंपनी ने इस बार 1731.22 करोड़ का प्रॉफिट किया है , उसके बाद से जब भी इस कंपनी का नाम आता है इन्वेस्टर आँख बंद करके इस कंपनी के तरफ दौड़ते हैं , और फिलहाल इस कंपनी का 42 प्रतिशत का सालाना उछाल लेते हुवे 7617.71 करोड़ का रेवेन्यू करके सिखर पे बैठी है , तो अगर इतना जानकारी मिलने के बाद अगर आपके अंदर भी ( ) में शमिल होने इच्छा हो रहा है तो बिना किसी हिचकिचाहट के 15000 रुपया इन्वेस्ट करके आप इस कंपनी बनिए
One thought on “Bajaj Housing Finance Ipo : यह IPO नहीं बहुत लोगो का किस्मत खुला है, जल्दी कीजिये समय बहुत काम है 2024”