“Stree 3” इस फिल्म का चर्चा काफी तेज हो गया है, क्युकी इस फिल्म में अक्षय कुमार विलन के रूप में दिखेंगे और इस बात की पुष्टि फिल्म की climax में ही हो गया था, अक्षय कुमार जो एक हिट फिल्म के लिए कई सालो से तड़प रहे है अब लगता है उनका सपना पूरा हो जाएगा क्युकी “स्त्री” एक ब्लॉकबस्टर यूनिवर्स का पार्ट है, तो आइए जानते हैं की आखिर और क्या खास होगा “Stree 3” में
Stree 3 : में अक्षय कुमार का कैसा होगा रोल
आपने फिल्म में तो देखा ही होगा की सरकटे का अंत के बाद अक्षय कुमार के घर के सामने एक कलश आता है जिसमे खौलता लावा रहता है और अक्षय कुमार उसे पी कर एक भयानक दहाड़ मारते हैं, इससे फैंस को ए तो clear हो गया की “Stree 3” में अक्षय कुमार Negative किरदार में नजर आएंगे लेकिन आखिर वो किरदार कैसा होगा इसे जानने के लिए फैंस काफी बेचैन हैं, तो आपको बता देना चाहेंगे की अक्षय कुमार सुरभान के ही खानदान के होते हैं इस फिल्म में और अक्षय कुमार के पूर्वजों के मुताबिक “stree 3” में उनके खानदान के कातिलों का बदला लेना होगा, stree से लेकिन स्त्री को बचाने के लिए राजकुमार राव ( विक्की ) बीच में आ जायेगा, उसके बाद एक बहोत ही खतरनाक फाइट सीन आपको देखने को मिलेगा अक्षय कुमार और राजकुमार राव के बीच ।
Stree 3 : श्रद्धा कपूर करेंगी कहानी में बड़ा खेल
जी हा श्रद्धा कपूर कहानी में बड़ा रोल प्ले करने वाली है, विक्की को अक्षय कुमार से लड़ने के लिए श्रद्धा कपूर ही तैयार करेंगी, क्युकी विक्की अपने शक्तियों से अंजान है, और श्रद्धा “स्त्री 2” में यह बात बोली थी की तुम्हारे अंदर बहुत शक्तियां हैं जिससे तुम अंजान हो वक्त आने पे तुम्हे तुम्हारी शक्तियां मिल जायेंगी, लेकिन विक्की अपने शक्तियों को तभी इस्तेमाल करता है जब श्रद्धा कपूर पे कोई खतरा आता है, वैसे स्त्री के पिछले 2 पार्ट में श्रद्धा का नाम क्या है ए अब तक नहीं सामने लाया गया है, सायद “Stree 3” में श्रद्धा का नाम भी फैंस को जानने के लिए मिल सकता है,
Stree & Bhediya का क्या है आपस में Connection
Stree 3 में भेड़िया की कहानी का भी जिक्र होगा, क्युकी स्त्री 2 में बिना किसी Connection का भेड़िया का Entry करवा दिया गया था, और इस पार्ट से फैंस नाराज भी थे, वैसे जब भेड़िया आया था उस वक्त ही ए बात बता दिया गया था की भेड़िया Stree यूनिवर्स का पार्ट है, लेकिन फैंस के नजर में भेड़िया का इस्तेमाल फिल्म समझ नही आया, तो इस टॉपिक को भी “Stree 3” में बताया जाएगा की आखिर भेड़िया और स्त्री का क्या कनेक्शन है, तो Stree 3 में वरुण धवन का भी अच्छा खासा किरदार होने वाला है,
Stree 3 : पंकज त्रिपाठी और अन्य कलाकार का Impact क्या होगा
Stree 3 का चर्चा हो और पंकज त्रिपाठी का बात ना हो ए कैसे संभव हो सकता है, पंकज त्रिपाठी Stree यूनिवर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, उसका चेहरा देख कर ही सिनेमाहॉल में फैंस ठहाके मारने लग रहे थे, केवल अपने फेस एक्सप्रेशन से ही लोगो को हंसा हंसा कर लोट पोट कर देने की अद्भुत कला है पंकज त्रिपाठी के अंदर, “Stree 3” में पंकज त्रिपाठी का स्क्रीनटाइम और बढ़ाने का डिमांड हो रहा है, फैंस का कहना है की पंकज त्रिपाठी को “Stree 3” में पहले के मुकाबले और अधिक टाइम मिलना चाहिए क्युकी, वह एक ऐसा कलाकार हैं जो स्क्रीन पे आते हैं तो उनका मुकाबला कोई नही कर सकता, दर्शकों का फोकस अपने तरफ कैसे खीच कर रखना है पंकज त्रिपाठी से बेहतर कोई नही जानता, और उनके साथ अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी का भी अहम रोल रहा है मूवी में, एक टाइम पे तो ऐसा लगता है फिल्म देखते वक्त की Stree राजकुमार राव की नही इन तीनो की फिल्म है, वैसे फिल्म सबकी है पर हर फिल्म का एक मुख्य किरदार होता है , और Stree मूवी का मुख्य किरदार राजकुमार राव है,
Stree 3 Realise Date
स्त्री 2 के अपार सफलता के बाद मेकर “Stree 3” को जल्द से जल्द रिलीज करना चाहते हैं, लेकिन इसी बीच फैंस को Stree 3 पे मजा लेने का अवसर भी मिल गया, सोशल मीडिया पे फैंस बोल रहे हैं की अगर फिल्म में अक्षय कुमार है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है फिल्म जल्दी ही आएगा, पर मजाक को साइड में करे और रियल रिलीज डेट पे बात करे तो इस फिल्म का 2025 के मार्च महीने में आने का संभावना जताया जा रहा है
One thought on “Akshay Kumar’s terror in “Stree 3” : राजकुमार राव और अक्षय कुमार का अगला ब्लॉकबस्टर”